PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! जान लीजिए किस दिन किसानों के खाते में आ सकती है 13वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश में चल रही लगभग हर एक योजना से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। सरकार हर साल कई नई योजनाएं लॉन्च भी करती है, तो साथ ही कई पुरानी योजनाओं को बेहतर भी करती रहती है। शहरों से लेकर दूर-दराज ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता है। जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में दिया जाता है। वहीं, इस बार 13वीं किस्त आनी है जिसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए जानते हैं कि ये किस्त कब आ सकती है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

किसानों के बैंक खाते में किस दिन आ सकती है 13वीं किस्त? – फोटो : istock
कब आ सकती है 13वीं किस्त?
- पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों को 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इस किस्त के रूप में किसानों को 2 हजार रुपये मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों के बैंक खाते में ये पैसे 23 जनवरी को आ सकते हैं।

किसानों के बैंक खाते में किस दिन आ सकती है 13वीं किस्त? – फोटो : istock
- दरअसल, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है और इस दिन को देश पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है। ऐसे में इस दिन किसानों से सरकार वर्चुअल बातचीत कर सकती है और इसी दिन 2 हजार रुपये की 13वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में भेजी जा सकती है।

किसानों के बैंक खाते में किस दिन आ सकती है 13वीं किस्त? – फोटो : istock
ये दो काम जरूर करके रखें:-
पहला काम
- अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आप चाहते हैं कि आपको 13वीं किस्त का लाभ मिले, तो आप ई-केवाईसी जरूर करवा लें। अगर आपने ये नहीं करवाई है, तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं। आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर या पोर्टल pmkisan.gov.in के जरिए भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।

किसानों के बैंक खाते में किस दिन आ सकती है 13वीं किस्त? – फोटो : istock
दूसरा काम
- किस्त का लाभ अगर लेना है, तो भू-सत्यापन करवाना होगा। सरकार ने इसे पीएम किसान योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों के लिए जरूरी कर दिया है। आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क करके इसे करवा सकते हैं।